सात निश्चय योजना मैनपुर अंडा पंचायत, लूट की चढ़ी भेंट!प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।




 बाबूचक, पटना।

ध्वस्त हुआ गांधी के ग्रामस्वराज्य!

खत्म हुआ सत्ता का विकेंद्रीकरण!

ऐसे पूरे में सात निश्चय योजना लूट की भेंट चढ़ गई।सीएम की ड्रीम योजना थी,लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की यह ड्रीम गर्ल बनकर रह गयी।फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत लूट में सम्भवतः बिहार में अव्वल होगा।चाहे जल जीवन हरियाली की बात करें ,या नाली ,गली के ढलाई की सब काम अधूरा या कोई पूरा भी हुआ तो उसकी गुणवत्ता निम्न है।बसन्तचक में मुकेश कुमार के घर के पास अर्ध  निर्मित नाला और गढ़े नुमा गली अपनी किस्मत पर रो रही है।मुकेश कुमार सीएम,डीएम,बीडीओ को 4 नवम्बर 19 को आवेदन दिया,जेईई निरक्षण किये, आश्वाशन दिया लेकिन नतीजा शून्य।जल नल योजना पर सरकार ताल ठोक रही है,पंचायत के प्रायः हर जगह सिंचाई विभाग के चाट में टावर ग़ार के टंकी बैठा दिया है।अब यह टावर और टंकी मानक के हिसाब से कितना सही है,बीडीओ ही बता सकते हैं,क्योंकि कही भी इसके प्राक्कलन की बोर्ड नही लगी हुई है,जबकि ऐसा होना चाहिये।सिंचाई विभाग से कोई एनओसी नही लिया गया है,कभी भी यह उखड़ सकता है।धर्मपुर,अंडा,पकौली,मंझौली सभी जगह सिंचाई विभाग के जमीन में हैं।मंझौली टॉवर टंकी रखते ही लकवाग्रस्त हो गया। जब सिस्टम को ही लकवा मार दिया तब काम को मारना लाजमी है।फुलवारी बीडीओ,थाना को साहस नही है की मुखिया के खिलाफ कुछ कार्यवाई की बात दूर,कुछ बोले भी।कई बार एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों को इज्जत बचा के भागना पड़ा है।अब निरीह जनता टुकुर टुकुर देखते रहती है।शायद पंचायती राज इसी का नाम है।ग्रामस्वराज्य यही है,यही था गांधी जी के सपना,सत्ता का विकेंद्रीकरण!

प्रसिद्ध यादव।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !