डॉ उमा शंकर सिन्हा को मिला अमेरिका से प्रतिष्ठित सम्मान। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।
पटना। बिहार के सुप्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट एवं आस्था चैरिटेबल, पटना के सचिव डॉ उमाशंकर सिन्हा को बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बजाना) द्वारा न्यू जरसी अमेरिका में आयोजित कार्यकर्म में भारतीय समय अनुसार सुबह के 7:00 बजे दिव्यांगता के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य और समाज में बेहतरीन कार्य करने के लिए बजाना के अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विदित हो कि डॉ सिन्हा बजाना अमेरिका के साथ कई वर्षों से बिहार के लिए विभिन्न परिस्थितियों में कार्य कर चुके हैं और विशेष रुप से पटना में बाढ़ के समय और अभी कोरोना महामारी में 2020 से लगातार काम कर रहे हैं। डॉ सिन्हा को बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रक्षेत्र में "दिव्यांग व्यक्तियों के निमित कार्यरत सर्वोतम व्यक्ति श्रेणी अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 2020 के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान भी किया गया है। वे अब तक दर्जनो राष्ट्रीय सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं। डॉ सिन्हा पिछले 20 वर्षो से दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहें हैं। डॉ उमा शंकर सिन्हा को अमेरिका से सम्मान मिलने पर उनके परिजनों एवं प्रशंसकों में खुशी की लहर है।इस अवसर पर बजाना के उपाध्यक्ष श्री अनुराग कुमार सिंह, आलोक कुमार, संजीव कुमार और सभी सदस्यों ने डॉ सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment