जितेंद्र कुमार पटेल बने पटना जिला जेडीयू के उपाध्यक्ष । प्रसिद्ध यादव।
जितेंद्र पटेल को पटना जिला के अध्यक्ष श्री अरुण मांझी जी ने कार्यकुशलता उनके कार्य एवं जदयू पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पटना जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। साथ में अरुण मांझी ने कहा कि इनके कार्य कुशलता से पटना जिला को मजबूती प्रदान करेंगे एवं जनता दल यू को नई ऊर्जा के साथ सशक्त करने में अहम योगदान देंगे । पटेल जी को जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष बनाने पर दानापुर नगर में वहीं दूसरी ओर खगौल नगर अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और उनका पूरी टीम एक दूसरे को मिठाई बांटकर जेडीयू कार्यकर्ता ने जितेंद्र पटेल को बधाई दिया उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण किया।
साथ ही उनक मनोयन के समय फुलवारी के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार भी उपस्थित थे । पटेल को बधाई देने वालों में सुदामा सिंह,शिवमंगल सिंह ,बबलू सिंह ,विक्की पटेल ,रवि चौधरी ,ओम प्रकाश सिंह , अभय पटेल, सुषमा सिन्हा,विनीता कुमारी,विमला सिन्हा,रवीशंकर कुशवाहा ,सुजीत सरदार ,रंजीत कुशवाहा आदि दर्जनों उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर जितेंद्र पटेल को बधाई दी।
Comments
Post a Comment