दीदीजी फाउंडेशन ने रामनवमी पर लोगों के बीच मास्क और साबुन का किया वितरण। प्रसिद्ध यादव।

 


पटना, 21 अप्रैल सामाजिक संस्था दीदी जी फाउंडेशन (पटना) ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया।

  दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका, समाजसेवी, शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने आज राम नवमी के अवसर पर लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए पटना के बेउर मुहल्ला में प्राथमिक स्कूल के पास स्थित मुसहरी के 250 लोगों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के पटना जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ( रमन), बेउर के समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह, जाहिदा नसर, रंजीत ठाकुर ,पिंटू कुमार, उपस्थित थे। मौके पर मौजूद सभी लोगों को सेनीटाइज कराकर जीवन रक्षा कवच मास्क और साबुन दिया गया। दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा इस कोरोना महामारी की विकराल घड़ी में जरूरी है सभी सक्षम लोग गरीबों की जान को बचाने की कोशिश करें। इस महामारी के दौर में दीदीजी फाउंडेशन द्वारा एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है, हम सब को भी इस तरह प्रयास में साथ देना चाहिए। डॉ नम्रता ने कहा समाज को सक्षम लोगों की जरूरत है। कोरोना कि यह दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !