अभी एक - एक सांस की लडाई है। प्रसिद्ध यादव।
एक एक सांस की लडाई है
कोई लड़ रहा, कोई शांत हुआ
कोई प्रभु के ध्यान धरे
देख के दुनिया की अफरताफ़री
मन आशांत हुआ।
किसने क्या तैयारी की
कहाँ किससे चूक हुई
यह समय नही है चर्चा की
अभी जीवन बचाने की आस है
घर में ही रहे, लोगों से जितनी दूर
मौत से हैं उतनी दूर।
यही मंत्र और विश्वास है
आत्मनिर्भरता का समय आ गया
कोई नहीं अब किसी का
सबके पड़े हैं जान की लाले
मुश्किल में है खुद रखवाले
एकांतवास, अग्यंत्वास्
पांडव की तरह वनवास
एक एक विश्वास की लडाई है
एक एक सांस की लडाई है
सुनो राय विशेषज्ञ की
गुणी की, चिकित्सक की
सरकार की, प्रार्धिकार की
न ध्यान दें अफवाहों पर
झूठी दलीलों पर
रखें संयम, धैर्य, विश्वास
यहाँ एक एक जान की लडाई है
थमें नही किसी की साँसे
एक एक सांस की लडाई है।
प्रसिद्ध यादव।
Comments
Post a Comment