आत्मनिर्भर होकर करें बचाव! प्रसिद्ध यादव।

 


देखते देखते कोरोना की दूसरी लहर हमें विश्व के तीसरा देश संक्रमित  और चौथा देश मौत वाला बना दिया है। हर रोज लाखों  संक्रमित और हजारों मौत हो रही है। इस बीच अच्छी खबर है की लाखों लोग ठीक भी हो रहे है। इस जानलेवा वायरस से बचने का सरल और सुलभ उपाय है मास्क पहनना और दूरी बनाये रखना, इतना भी कठीन काम नही है की मौत के मुकाबले दुस्कर हो। प्रशासन और सरकार लगातार चेतवानी दे रही है, लेकिन कुछ लोग हल्के में ले रहे हैं और दोष दूसरों पर   लगा रहे हैं। अस्पतालों की हालत छुपी हुई नही है, स्वस्थ्यकर्मि भी इससे जूझ रहे हैं, मर रहे हैं। सोचिये! कुछ अपवादों को छोड़कर अपनी जान की बाजी लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं और हम हैं की केवल कमियों को ढूँढने मे अपना समय नष्ट कर रहे हैं। अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें और दूसरों को भी बताएं।  वैकसिं दिलाने में कोई पैसा नहीं लगता है, लेकिन आज भी 45 से उपर वाले इससे वंचित है। इसके लिए भी डंडे मारने पडेंगे या मुफ्त में राशन दिया जायेगा। जीवन है आपका, जो उचित है करें, लेकिन कोरोना के चपेट में न आयें। 

प्रसिद्ध यादव। 

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !