इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने मनाया अपना पहला चार्टर डे आभार ।

 



आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री का पहला चार्टर ड़े समारोह दिवस मनाया । बता दूँ कि एक वर्ष पहले यह क्लब खुला था ।क्लब की सभी सदस्या ने मिलकर चार्टर डे को बहुत खुशी और उत्साहपूर्वक मनाया । इस खुशी के शुभ अवसर पर साथ थीं डिस्ट्रिक्ट 325 की ए सी मेंबर सरिता प्रसाद, आई पी पी संध्या सरकार,क्लब की सी जी आर संगीता वर्मा,आई डबल्यू पटना की इग्ज़ेक्युटिव मेंबर दिव्या शर्मा सभी शामिल थीं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने सबसे पहले अपने मेहमान का स्वागत करते हुए मौजूद सभी सदस्यों के संग केक काटा । कोरोना महामारी को देखते हुए सारा कार्यक्रम घर में किया गया।

इसी के साथ एक वर्ष का  कार्यकाल पूरा हुआ तो क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने अपने सभी मेंबर्स का आभार व्यक्त करते हुए आभार समारोह का भी आयोजन किया था ।सभी सदस्या को मोमेंटो, दुपट्टा और आने वाले साल के लिए   बधाई का उपहार देते हुए सभी का सम्मान और आभार दोनों व्यक्त किया। क्योंकि सदस्याएँ क्लब की जान आन बान और शान होती है सभी मेंटर और सदस्या का दिल से आभार करते हुए महिमा शर्मा ने पूरा साल इतने प्यार से साथ निभाने के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले वर्ष में खुब धमाल करे वनश्री टीम इसके  लिए दिल से शुभकामना भी दीं , सभी ने बीते पूरे वर्ष का अपनी फ़ीलिंग को शेयर किया। वहीं सरिता प्रसाद ने ने प्रशंसा तो पूरी की साथ साथ आने वाले वर्ष में काम कैसे किया जाए उसका मार्गदर्शन किया। संध्या जी संगीता जी और दिव्या जी ने कहा की क्लब के लिए जितना भी कहा जाए वो कम ही होगा  क्यूँकि पुरे वर्ष क्लब ने अपने सभी गोल को पूरी ईमानदारी से पूरा किया । क्लब की संपादिका शिप्रा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में क्लब की सचिव जयंती झा , कोषाध्यक्ष नीतू सिंह , आई एस ओ प्रियंका शर्मा , इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर श्वेता चौधरी , प्रियंका सिंह भी मौजूद थीं ।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !