मो. रफी की पुण्यतिथि पर "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे "कार्यक्रम का आयोजन
खगौल। आगामी 31 जुलाई को महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" एक वर्चुअल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की ओर से किया जाएगा। इसमें शामिल कलाकार अपनी गीतों के माध्यम से मो.रफी को श्रद्धा सुमन समर्पित करेंगे। "रफी साहब आपके नाम" इस कार्यक्रम को विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन से भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। प्रस्तुति देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप एवं विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन के सहयोग से होगा। कलाकारों में मुख्य रूप से बिहार की बहुचर्चित गायिका सुश्री नंदिता चक्रवर्ती, नितेश रमण, गायिका लखी राय, बरनाली विश्वास, मशहूर गायक रमन भैया, वीएन दत्ता के संग की बोर्ड पर रवि रंजन प्रसाद एवं देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल के प्रशिक्षक एवं मशहूर तबला वादक देव लाल अपनी बेहतरीन एवं यादगार प्रस्तुति देंगे।
देव लाल एक ख्याति प्राप्त तब्ला वादक हैं और ये प्रशिक्षण भी देते हैं।
Comments
Post a Comment