मुकेश तेरी याद में,"" देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप कार्यक्रम
देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप एवं विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन के सहयोग से मनाया जाएगा पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर जी का श्रद्धांजलि 27 अगस्त फेसबुक लाइव के माध्यम से 7:30 बजे शाम को
""मुकेश तेरी याद में,""
देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप इस कार्यक्रम
को लगभग 25 वर्षों से यह लगातार करता रहा है
इस बार यह कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम से होगा
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बिहार के जाने-माने कलाकार सर्वप्रथम मेलोडी किंग बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्री नितेश रमन एवं बिहार की मेलोडी क्वीन सुश्री नंदिता चक्रवर्ती के साथ-साथ बिहार के ही श्री धीरेंद्र सिन्हा अभियोजन पदाधिकारी,रमण दा, विश्वनाथ दत्ता जी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में बिहार के नामचीन मुकेश चंद्र माथुर के आवाज को हूबहू मिलाने वाले गायक श्री अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
Comments
Post a Comment