, दोस्ताना सफर ने किया सहयोग।! एलजीबीटी इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित

 आर्टिना फैशन वीक तथा दोस्ताना सफर के बैनर तले दिनांक 29 अगस्त 2021 रविवार को गरिमा गृह, गांधी हाई स्कूल खगौल में इंस्पायरिंग एलजीबिटी लाइफस्टाइल के प्रथम ऑडिशन का आयोजन हुआ जिसे दोस्तानासफर ने सहयोग किया ! एलजीबीटी इंस्पेयरिंग लाइफ स्टाइल शो बिहार में पहली बार आयोजित





किया गया है जिसमे लेस्बियन, बायसेक्सुअल इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 100 की संख्या में साथी अपनी पहचान के साथ मौजूद थे । आर्टिनों के फाउंडर पंकज तिवारी और कोफाउंडर तनु अशमि ने बताया एलजीबीटी हर जगह अपनी एक अलग पहचान बना रहे है इसी को देखते हुए अपने बिहार में एलजीबीटी के लिए अवार्ड शो और रनवे का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि इस शो के माध्यम से हम अपने सोसाइटी में जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देंगे और  पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। जिसके तहत जजिंग पैनल के रूप में तनु अशमी (फैशन मॉडल),शशांक शेखर (एक्टर ) बबीता सिन्हा (चेयर पर्सन लायंस क्लब) एवं कुमार सानू (योगा इंस्ट्रक्टर ) मोनिका दास (वरिष्ठ ट्रांसजेंडर मॉडल)उपस्थित थे। इस ऑडिशन में एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों ने पार्टिसिपेट किया इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले 26 सितंबर 2021 को पटना में किया जाएगा । जिसमें फिनाले से पहले 7 दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा । फोटो फ्रेम के फोटोग्राफर सुमित सिंह यह बता रहे हैं कि उन्हें इस शो में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और बहुत ही खुशी हो रही है। जिसमें अलग-अलग शहरों से लोगों को ट्रेनर आएंगे जो लोगों को एक्टिंग, मॉडलिंग, मेकअप, स्किन केयर ,पर्सनल ग्रुमिंग ,फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उन्हीं में से सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को उनके हुनर के आधार पर उन्हें टेलर प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा और कुछ लोगों को आर्टिनो फैशन वीक में वॉक करने का मौका दिया जाएगा । यह कार्यक्रम इवेंट वाले बाबा डायरेक्टर पंकज तिवारी, लायंस क्लब की चेयरपर्सन बबीता सिन्हा ,और दोस्तानासफर की सचिव रेशमा प्रसाद के सहयोग से किया जा रहा है इस शो के अन्य सहयोगी साथी फोटोग्राफर सुमित सिंह अमन वर्मा ममता कुमारी रानी तिवारी अनुप्रिया सिंह भानु कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !