17 सितम्बर 1879 को जन्मे महान क्रांतिकारी विचारक पेरियार को नमन! प्रसिद्ध यादव।
पेरियार के नाम से विख्यात, ई. वी. रामास्वामी का तमिलनाडु के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्यों पर असर इतना गहरा है कि कम्युनिस्ट से लेकर दलित आंदोलन विचारधारा, तमिल राष्ट्रभक्त से तर्कवादियों और नारीवाद की ओर झुकाव वाले सभी उनका सम्मान करते हैं, उनका हवाला देते हैं और उन्हें मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं।
जय मूलनिवासी!
प्रसिद्ध यादव
अध्यक्ष ओबीसी, पटना।

Comments
Post a Comment