फिसड्डी और बेमिसाल बिहार ! प्रसिद्ध यादव
अगर किसी राज्य के बारे में नीति आयोग सभी मोर्चे पर फिसड्डी साबित कर दे और वहां की सरकार अपने 16 साल की शासन को बेमिसाल बताये तब इससे बड़ा उपहास और क्या हो सकता है? बिहार की स्थिति यही है। सरकार को पिछड़ने के कारणों को पता करना चाहिए, न कि झूठे गाल बजाना चाहिए। केरल से सीख लेने की जरूरत है। स्वच्छता में भोपाल से सीखना चाहिए, तब कल्याण होगा न कि झूठे दलील देने से।नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत सूचकांक 2020-21 में केरल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि इसमें बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है.
सतत विकास लक्ष्यों के इस सूचकांक (एसडीजी) में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है.
देश के स्तर पर एसडीजी स्कोर 2020-21 में छह अंकों के सुधार के साथ 60 से बढ़कर 66 अंक रहा है.
नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि देश भर में मुख्य रूप से स्वच्छ जल एवं स्वच्छता और सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन से प्रेरित होकर लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल ने 75 अंक के साथ शीर्ष राज्य के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा, जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को दूसरा स्थान मिला.
इस साल के सूचकांक में बिहार, झारखंड और असम सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं.
Comments
Post a Comment