आंध्रप्रदेश के कड़प्पा में बाढ़ से त्राहिमाम।प्रसिद्ध यादव

 







मैं भारी बारिश में कडप्पा जिले के नंदलूरु से पटना के लिए निकला था, लेकिन इसके तीन चार दिन बाद और बारिश तूफान से जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया। रेल की पटरियों कबर गयी।रेल यातायात ठप्प हो गया है।मेरा पुत्र नंदलूरु में लोको पायलट है जनजीवन ठप्प है।आंध्र प्रदेश के कडप्पा,अनंतपुर समेत तटीय जिलों में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के पानी में कई लोगों के बहने की खबर है। बारिश का पानी तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में भी घुस गया है। कडप्पा जिले के अधिकारियों ने बताया कि चेयेरू छोटी नदी में अचानक बाढ़ आने से तट पर बसे कुछ गांवों में पानी भर गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं का एक समूह अचानक बाढ़ में फंस गया और कुछ लोग राजमपेट क्षेत्र में बाढ़ के पानी में बह गए। नन्दलुरु के पास तीन शव बरामद किए गए हैं। कुछ लोगों की तलाश की जा रही है। 

उधर, अनंतपुर जिले की चित्रावदी नदी में 11 लोग भारी बारिश और नदी में उफान के कारण फंस गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। जेसीबी के जरिये कार को निकाला गया। डीएसपी राम कांत ने बताया कि उन्होंने मदद के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी थी। इसके बाद नेवी के हेलिकॉप्टरों से ऑपरेशन शुरू किया गया। क्वाटर के बगल से केवल सांप निकल रहा है, लोग घरों में कैद हैं।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !