एक व्यक्ति गांजा पीकर चिलम दिया लाहकाय जी - प्रसिद्ध यादव

    


नीतीश जी समाज सुधार यात्रा में नीतीश के समक्ष यह गीत अभी काफी धूम मचा रहा है। नीतीश जी इस गीत को बड़ी ध्यान से सुन रहे हैं, पीछे से जनता जिओ जिओ बोल रही है। इस गीत की इतनी लोकप्रियता क्यों हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा है। कोई गाने वाले को 21 तोपों की सलामी देने की बात कह रहे हैं। अगर गांजा पीने से गीत में मना कर रही है तो अच्छी बात है, लेकिन गाना लिखने वाले एक व्यक्ति को गांजा पीने की बात कह रहा है, यही मुसीबत की जड़ है। शेक्सपियर का   एक नाटक था, जिससे घटित घटना को अभिनय में दिखाया गया और जो घटना को अंजाम दिया था वो मुख्य अतिथि था। आधा नाटक हुआ तो वो नाटक बन्द करवा दिया। नाटककार को असलियत पता करना था, जो चेहरे के हावभाव से दर्शकों को मालूम हो गया और मुख्य अतिथि रूपी राजा को  राजपाट छीना गया और दंडित भी हुआ। मुझे इन गीतों और शेक्सपियर के नाटकों से कुछ लेना देना नही है, लेकिन इस गीत की लोकप्रियता पर शक हो रहा है कि कही  जनता जनार्दन इस गीत के मायने अलग तो नही निकाल रहे हैं। खैर, आइये सब मिलकर नीतीश जी की नशाबंदी जैसी लोककल्याणकारी कार्य को सफल बनाने में  सहयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !