नववर्ष में नई प्रतिज्ञा! प्रसिद्ध यादव
आप सभी को नववर्ष 2022 मंगलमय हो! आप स्वस्थ्य, सुखमय, सदाचारी, संवेदनशील, सहनशील, शांतचित्त, सौम्य, सामर्थ्य, शुचिता वाहक,श्रेष्ठ, श्रीयुत, सत्कारी ,सत्यचित ,स्नेही और श्रीकांत हों!
नये वर्ष में सिर्फ कैलेंडर ही नही बदले ,बल्कि जो बुरी आदतें हैं, उसे भी छोड़ें। जिसके पास जितना सामर्थ्य है, शक्ति है, अधिकार है, उससे दूसरों को कितना भला हो रहा है? ये विचारणीय प्रश्न है न कि सिर्फ नये वर्ष पर शुभकामनाएं देना। अगर बीतते हुए समय से सीख लिए होते, जो हर क्षण आखरी सांस की ओर ले जा रहा है, तब भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, हत्या, लूट , डकैती, बेईमानी कभी नहीं करते। हम समय की महत्व के गहराइयों को नही समझते हैं, नतीजा हम जश्न मना कर खुश हो जाते हैं। एक दूसरे से खुशी बांटना अच्छी बात है, लेकिन आपके कुकृत्यों से किसी को दिल दुखाना कहाँ तक उचित है? बीते हुए साल में बहुत काम छूट गए होंगे या पूरा नहीं हुए होंगे, उसे प्राथमिकता से पूर्ण करें। अगर कोई गलती हुई है तब उस पर विराम लगाएं। हर आदमी की प्रथमिकता उनके दायरे के हिसाब से होता है और हर आदमी को सकारात्मक काम करना चाहिए। दिन , महीने ,साल बीतते चले गए, लेकिन वही लकीर के फकीर बने हुए हैं तब शताब्दी भी बीत जाये तो क्या फर्क पड़ता है? प्रतिक्षण में बदलाव है, नयापन है। बस, पहचानने की जरूरत है और समय के साथ चलने की। नये साल में नयी ऊर्जा के साथ जीवन में बदलाव करें, अच्छा करें।
Comments
Post a Comment