मैनपुर अंडा पंचायत के मुखिया सुनील यादव ने पंचायत भवन में फहराया तिरंगा - प्रसिद्ध यादव।

  






  आज सुबह से ही पंचायत में गणतंत्र दिवस पर गहमागहमी थी।मुखिया सुनील यादव ने ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच, उप मुखिया बिनोद यादव, सरपंच विकी यादव, उप सरपंच सतेंद्र यादव सहित सैकड़ों जनता मौजूद थे। प्रसिद्ध यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि लोकतंत्र में संविधान में हमें ताकत दिया है अपने मौलिक अधिकार को जानें, समानता के अधिकार को जानें। न कोई अब राजा है न महाराज । पीएम सीएम हो या चपरासी मजदूर किसान सभी को एक ही वोट देने का अधिकार है। विधि के समक्ष सभी बराबर है। कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और स्वामी जनता है। न कोई छोटा है, न बड़ा, न ऊंच न नीच ।इस अवसर पर बिनोद यादव देशभक्ति गीत गाये। किसान सलाहकार धनंजय यादव, ग्रामीण सत्यनारायण यादव, ओम प्रकाश सिंह, विजय यादव, ललन गोप , भुअर पासवान, मजहर इमाम मणि यादव, सुदामा महतो , मनोज चौधरइ, बद्री चौधरी  सहित बच्चे, महिलाएं भी शामिल थे। इसके बाद पंचायत के ही पकौली अंकुर विद्यालय और महादलित टोला में झंडोत्तोलन हुआ जहां बुजुर्ग मुनेश चौधरी मुखिया के उपस्थिति में झंडा फहराया।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !