पटना में दिनदहाड़े लूट! सुशासन आईसीयू में- प्रसिद्ध यादव।

      बाकरगंज कांड से शायद ही नीतीश सरकार पर से भरोसा उठे, क्योंकि बाढ़ में पटना की नारकीय स्थिति के बावजूद भी भाजपा को ढोते रहे। अगर अभी राजद की सरकार होती तो पहाड़ टूट जाता, लेकिन मन की सरकार में धन लूट गयी तो क्या बोलें। सब रामजी की कृपा से ठीक हो जाएगा। अभी सुशासन की भूत सर से नही उतरी है।


बिहार में हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों की बात तो छोड़िए राजधानी पटना ही सुरक्षित नहीं है. पटना के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हथियारबंद 6 अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 14 करोड़ के आभूषण और 4 लाख कैश की लूटपाट (Crores Looted in Patna SS Jewelers Shop) की वारदात को अंजाम दिया है. यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. कहीं ना कहीं लगातार घटनाओं में हो रही वृद्धि के बाद व्यवसायी वर्ग काफी चिंतित है.

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !