लालू यादव की रफ़्तार रोकने के लिए जदयू के विष की घूंट भी पी रही है भाजपा !- प्रसिद्ध यादव।


  

यूपी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो टूक कहा कि जदयू से बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन परिस्थितियों वश है। हालांकि परिस्थितियों का जिक्र नही किया। ललन सिंह का बयान राजनीति करने वाले और पत्रकारों के दिमाग झनझनाने वाली है। ये बात भाजपा कहती तब हकीकत लगता कि बिहार में दूसरी बड़ी पार्टी है, जदयू तीसरे नम्बर की, लेकिन उल्टे जदयू कह रही है और सीएम की गद्दी भी हथियाए हुए हैं। आखिर इतना भला बुरा सुनने के बाद भाजपा जहर पीकर क्यों रह जा रही है? इसका आसान उत्तर है लालू यादव और अब तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव। अगर भाजपा की थोड़ा सा भी आत्मसम्मान की अंतरात्मा जागती है तो बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बन जायेगी। इसलिए भाजपा पत्तल छिनने, मंत्रियों  के निरादर, विधानसभा अध्यक्ष की बातों को वरीय अधिकारियों द्वारा खिल्ली उड़ाने  पर भी लालू यादव के लिए विष वमन कर सकती है। 10 मार्च के बाद जदयू के तेवर दिखते बनेगा। अगर यूपी में भाजपा की सीटें कम आती है तो सबसे ज्यादा खुशी जदयू को होगी । अभी से ही जदयू के चेहरे खिले खिले हैं,इन्हें पता है कि यूपी में ये जीतने नही गये है बल्कि बिहार में चिराग पासवान वाला भूमिका निभाने गये हैं। भाजपा अपने ही नेताओं को बिहार में लोजपा का प्रत्याशी बनवाया था और औकात दिखाने के बाद नेताओं को घर वापसी कर लिया। भाजपा का गुजरात मॉडल है तो बिहार में चन्द्रगुप्त के चाणक्य मॉडल ! 2022 नहीं टलने वाला है, क्योंकि अब जदयू के अंतरात्मा जवाब दे दिया है। अब नही, कभी नही ....

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !