टमाटर - टमाटर कहे में जाने चल गया!-प्रसिद्ध यादव।

         



 कभी कभी मजाक इतना भारी पड़ जाता है कि आदमी जान से हाथ धो देता है। अगर किसी को टमाटर कह दिया तो इतना  भी बुरा नहीं लगाना चाहिए। पति को सुनने के बाद इतना आग बबूला नही हो जाना चाहिए कि किसी को जान ही ले लेले। बुजुर्ग को भी अपनी उम्र का खयाल रखना चाहिए था। टमाटर मात्र एक सब्जी के नाम मात्र भर नहीं है, इसका मजाकिया में व्यपक अर्थ निकलते हैं। मसलन किसी के साथ मिला दो आदि।

  बिहार के मुंगेर जिले में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या  कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर ही लगा है. हुआ यूं कि ब्रह्मदेव दास की पत्नी ने अपने पति से कहा कि महेश दास उसे 'टमाटर-टमाटर' कहकर छेड़ रहा था. इस बात को सुनते ही ब्रह्मदेव गुस्से से भर गया. वह तमतामाता हुआ महेश दास के घर पहुंचा. गाली-गलौज शुरू कर दी. महेश ने जब इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. वृद्ध महेश दास को परिजन डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !