प्यार सबकुछ नही जिन्दगी के लिए-फ़िल्म सरस्वती चन्द्र/प्रसिद्ध यादव।

 

    


प्रेयसी द्वारा प्रेमी को समझाते हुए जीवन की प्रेरणादायी गीत को लता मंगेशकर जी की खूबसूरत गीत है।गीतकार इंदीवर, संगीतकार कल्याणजी आनंदजी थे। 1968 बनी फिल्म की यह गीत आज भी मनमोह लेती है। स्टार नूतन, मनीष।

   कहा चला ए मेरे जोगी, जीवन से तू भाग के
किसी एक दिल के कारण यू सारी दुनिया त्याग के

छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नही आदमी के लिए
प्यार से भी जरुरी काम है
प्यार सबकुछ नही जिन्दगी के लिए

तन से तन का मिलन हो ना पाया तो क्या
मन से मन का मिलन कोइ कम तो नही
खुशबू आती रहे दूर ही से सही
सामने हो चमन कोइ कम तो नही
चांद मिलता नहीं, सब को संसार मे
है दिया ही बहोत रोशनी के लिए

कितनी हसरत से तकती ये कलिया तुम्हे
क्यो बहारो को फिर से बुलाते नही
एक दुनिया उजाड़ ही गयी है तो क्या
दूसरा तुम जहा क्यो बसाते नही
दिल ना चाहे भी तो साथ संसार के
चलना पड़ता है, सब की खुशी के लिए.    https://youtu.be/dEKnMWJEGiE

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !