रामनवमी जुलूस में उन्माद /प्रसिद्ध यादव।

      


 देश भर में रामनवमी जुलूस के  दौरान 17 जगह झड़प हुई और दो लोगों की मौत हो गई। ये कैसा उत्सव है। सामान्य दिनों में जिनके चेहरे भोले भाले दिखते हैं, वही चेहरे जुलूस में क्रूर बन जाता है। भड़काऊ नारे और भयावह प्रदर्शन दूसरे समुदाय को भयभीत करते हैं। साधु संतों के नाम पर धर्म संसद में विषैला बयान देने की छूट दे दी गई है। पहले धार्मिक अवसरों पर प्रवचन, भजन , पूजा पाठ होते थे, लेकिन अब इसकी शक्ल बदल गई है।यही हाल दूसरे समुदायों में भी हैं। वहां भी कट्टरपंथी दूसरे समुदाय को चिढ़ाने से बाज नहीं आते।    राम नवमी के अवसर पर जगह जगह निकाले गए जुलूसों के साथ-साथ उन्माद और हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर में निकाले गए जुलूस के बाद हिंदुत्ववादी तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया।

बिहार के मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर गांव में स्थित मस्जिद पर राम नवमी के जुलूस में शामिल हिंदुत्ववादी तत्वों ने भगवा झंडे फहराए। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिहार के मुजफ्फरपुर के अलावा भाजपा शासित गुजरात और मध्य प्रदेश में भी रामनवमी के जुलूस के बाद उपद्रव की खबरें आई हैं। कोई भी धर्म हमें कट्टरता नहीं, प्रेम सद्भाव, आपसी भाईचारा सिखाता है और यही मानवता है।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !