दुष्कर्म की घटनाओं से व्यथित हूँ ! प्रसिद्ध यादव।

  

फुलवारी थाना के महम्मदपुर कोरजी के महादलित के बच्चीयों के साथ बाबूचक के युवाओं द्वारा दुष्कर्म की घटना से मैं काफी व्यथित हूँ। दोनो एक ही गांव है। दोनो टोलों की फासला 300 मीटर दूर होगी। काफी मधुर संबंध है। मुझे कभी अपने गांव पर गर्व होता था, लेकिन इधर कुछ समय से नए पीढ़ी के लोग के व्यवहार बदला हुआ था।घर के परिवार को पता है कि कौन क्या करता है, लेकिन लोग आत्मसमर्पण कर दिया था। नतीजा सामने है। कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। मैं बड़ी मेहनत से गाँव में शिक्षा की जागृति और ज्योति जलाया था।इंटर तक सरकारी स्कूल बनवाया, लेकिन कुछ लोगों के कारण दागदार बना दिया।दुष्कर्म करने वाले अपनी माँ बहन के बारे में सोच कर देखे की यही घटना उसके साथ कोई कर दे तब क्या प्रतिक्रिया होती।या उसी गाँव में मजबूत लोगों के इज्जत पर केवल आंखें उठाकर देखे तो अबतक ऑन स्पॉट फैसला हो जाता।क्या गरीबों की इज्ज़त नहीं है? डूब मर जाना चाहिए दुष्कर्मियों को। पीड़ितों के प्रति मेरी सहानुभूति है और समाज के हर तबके के लोगों को साथ खड़ा होना चाहिए।हर सम्भव मदद करना चाहिए। अगर कोई आज गांव ,जाति के मोह में आरोपियों को मदद करेगा तो उसके घर भी जालिमों से नहीं बचेगा। सत्यमेव जयते!😢


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !