गर्मी में बाइक सवार रहें सावधान!/ प्रसिद्ध यादव।

       



 गर्मी में चलती बाईक में आग लगने की घटनाएं लगातार घट रही हैं।   औरंगाबाद में दो भाई मोपेड से जा रहे थे, अचानक गाड़ी में आग लग गई, गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठने वाले बुरी तरह से जल गए और अस्पताल में है।। इससे पूर्व लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घटना घटी थी। इलेक्ट्रिक गाडी  में चार्ज करते समय आग लग रही है।समय पर बाईक की सर्विसिंग करवाएं, गाड़ी की मोबिल बदलें । गाड़ी को छांव में पार्किंग करें।लंबी दूरी तय करते समय बीच में विश्राम करें और धूप में चलने से बचें।बाइक में मोडिफिकेशन आम बात हो चली है। लोग बाइक में एक्स्ट्रा हॉर्न, लाइट्स आदि लगवा लेते हैं और यह सब लोकल जगह से किया जाता है, दरअसल मोडिफिकेशन के समय बाइक में मौजूदा वायर के साथ छेड़छाड़ की जाती है और कई बार खराब वायरिंग कर दी जाती है। चलते-चलते बाइक गर्म होती है और खराब वायरिंग की वजह से भी बाइक में आग लगने की घटना सामने आती है। इसलिए आपकी बाइक जैसी है उसे वैसा ही रहने दीजिये। 

अक्सर देखने में आता है कि बाइक के इंजन के आस-पास इंजन ऑयल जमा रहता है और इस पर जल्दी से कोई ध्यान नहीं देता, वही लोग फ्यूल टैंक को फुल करवा लेते हैं जिसकी वजह से कई बार खराब रास्तों पर फ्यूल आकार लीक होने लगता है और खराब वायरिंग की वजह से भी बाइक में आग लगने की घटना सामने आती है।

अक्सर लोग बाइक के पीछे खूब सारा सामान लोड कर लेते हैं। बाइक पर पीछे की तरफ बैग बांध लेते हैं। अब चुकीं गर्मी का समय है, और ऐसे में चलती बाइक में साइलेंसर बहुत जल्दी गर्म हो जाता है। और इसमें से काफी हीट बाहर निकती है। लगातार रगड़ और गर्म हीट की वजह से भी आगा लगने का खतरा पैदा हो जाता है।  यातायात के नियमों का पालन करें।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !