कपड़े धोने वाले मुन्नी रजक को राजद विधान परिषद में उम्मीदवार! याद दिला दी भगवतिया देवी ।/प्रसिद्ध यादव।

 



राजद  अपनी विशिष्ट शैली के लिए जानी जाती है और खासकर लालू यादव।कोई दैविक चमत्कार से कम नहीं है।। बिहार विधान परिषद के चुनावों के लिए राजद ने तीन नामों की घोषणा कर दी है, उन तीन कैंडिडेट्स के नाम हैं – कारी सोहेब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक, और अशोक कुमार पांडेय। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी वहीं, राजद नेता शक्ति सिंह की मौजूदगी में जगदानंद सिंह ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए विधान परिषद उम्मीदवारों के नाम की भी जानकारी दी। नामों की घोषणा करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा, ‘राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से विचार विमर्श के बाद राजद ने बिहार विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज कर दी है। आरजेडी ने राज्यसभा के सदस्यों की घोषणा सबसे पहले कर दी है। इनकी नामांकन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। मतदान 20 जून को कराया जाएगा।’ जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि ‘राजद सबको मौका देती है, राजद के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के हर एक सदस्य को मौका देते हैं, अभी तक जिन्हें मौका नहीं मिला है, उन्हें समय आने पर मौका जरूर मिलेगा और जिन्हेंं मौका मिला है ,

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !