आज मेरे ब्लॉग के 50 हजार से अधिक ऑल टाइम वियुर हुए!प्रसिद्ध यादव।

   



करीब डेढ़ साल पहले मैं अपना ब्लॉग बनाया,इसमें अबतक 1380 ब्लॉग प्रायः हर मुद्दे पर अपने विचारों को लिखा।राजनीति, खेल,कृषि,सिनेमा, गीत ,संगीत,नाटक,साहित्य,क्राईम, जीवनी ,इतिहास, यात्रा,ज्वलंत मुद्दे,,व्यंग्य, तीखी आलोचना, सलाह,बेवाक अंदाज ,हर्ष,विषाद से लेकर दुख सुख के भी विचारों को आपलोगों के समक्ष रखा। कभी शब्बाशी मिली,बधाई तो कभी कभी शब्दभेदी बाण भी चले। सबसे ज्यादा मुझे प्रभावित किया कि मेरे ब्लॉग को करीब 12 देशों के लोग पढ़ते हैं, इसमें मुख्यतः अमेरिका, फ्रांस,जर्मनी ,नाइजेरिया सहित अन्य प्रमुख देशों के लोग हैं।लेकिन अफसोस की भारत के कोई भी पड़ोसी देशों में नहीं पढ़ते हैं। ब्लॉग लिखने के पीछे मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे विचारों का एक संग्रह हो। आप सभी वियूर को दिल से धन्यवाद जो आपने अपनी कीमती समय निकाल कर मेरे ब्लॉग को सिर्फ पढ़ा ही नहीं, बल्कि दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ,फॉरवर्ड किये।आगे भी आपलोगों के आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। मेरा ब्लॉग विशुद्ध गैर आय वाला है इससे एक रुपया की कोई प्राप्ति नहीं है।आप सहज ही समझ सकते हैं कि बिना आय का एक हार्ड वर्क है,जो मेरा जुनून है।इसे मैं विरासत के रूप में एक दस्तावेज के रूप में सौंपना चाहता हूं और यही मेरी मूल सम्पति होगी,जो शायद लोगों को समय का घटनाचक्र के रूप में जाना जाये।

सधन्यवाद!💐

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !