आनंदम योग केंद्र में मनाया गया अंतश्रीराष्ट्रीय योग दिवस!प्रसिद्ध यादव।
पटना जगदेव पथ श्री आनंद योग केंद्र में आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।इसमें शहर के गण्यमान्य लोगों ने शामिल होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखलाई।इस केंद्र संस्थापक योग गुरु इंजीनियर रंजीत सिंह के आशीर्वचन प्राप्त कर लोगों ने अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।इस केंद्र के तत्वावधान में जे डी वीमेन्स कॉलेज एवम पावर ग्रिड, पटना में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी योग में शामिल आस्तानन्द ने दी।




Comments
Post a Comment