बाबूचक में झूलते बिजली के तार कभी भी जानलेवा बन सकता है! /प्रसिद्ध यादव।
फुलवारी शरीफ के बाबूचक गाँव में नंगा जमीन छूते बिजली के तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। जमीन से मात्र 10-12 फिट की ऊंचाई पर है और कहीं कहीं इससे भी नीचे है। गलती से कोई किसान मजदूर अगर बोझ लेकर चला गया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है। जहां पर बिजली के नंगा तार झूल रहे हैं वहाँ, उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूचक स्कूल है, मंदिर है, बाबूचक खगौल मुख्य सड़क है और किसानों को खेत में आने जाने के रास्ते हैं, बगल में घर है। कई बार ट्रैक्टर से तार टकरा गया है, तार से चिंगारी निकली है।गनीमत रही कि तार टूटे नहीं,वरना कोई अनहोनी होकर रहती। गाँव में बिजली विभाग के अधिकारी आते जाते रहते हैं उननकी नजर अवैध बिधुत कनेक्शन पर लगी रहती है,लेकिन झूलते नंगे बिजली के तार नजर नहीं आते हैं।कई बार ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन शायद ये भी किसी अप्रिय घटना घटने की आस जोह रहे हैं। अबतक सबकुछ सकुशल है तो ऊपर वाले कि मेहरबानी से बाकी बिजली विभाग की निकम्मेपन मौत के इंतजाम कर ही दिया है। पूर्व में इस गांव के एक ही परिवार के दो लोगों को करंट लगने से मौत हो गई थी, लेकिन समय के साथ लोग भूल गए।
Comments
Post a Comment