आकाशीय बिजली से बचें! /प्रसिद्ध यादव।

 



बात आज से 5-6 साल पहले की है ।दशहरा के षष्टी की रात्रि में मैं छत पर करकतनुमा घर में अकेला  सोया था।रात में भारी बारिश हो रही थी, बिजली की गड़गड़ाहट से कलेजा कांप उठा था।हिम्मत नहीं हो रही थी कि नीचे घर में जायें। कुछ ही देर में करीब दो बजे रात को आकाशीय बिजली मेरे आंखों के सामने छत पर केबुल के तार पर गिरी ।उसकी चिंगारी घर में तक पहुंच गए, पानी की टंकी पर छीटे गिरे वहां जले का निशान हो गए और मेरे पैरों के आसपास भी चिंगारी थी।कुछ पल के लिए मैं सन्न रह गया था लेकिन फिर सब कुशल था।केबुल के तार 3 सौ मीटर सड़क तक जल के राख हो गया था, तब से आज भी बिजली कड़कने से मुझे डर लगती है और मैं आज भी बरसात में घर से नहीं निकलता हूँ।

थोड़ी सी लापरवाही या अज्ञानता  आदमी का जीवन लीला समाप्त कर देता है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की खबरें सुनते हैं। सरकार विज्ञापन के द्वारा भी लोगों को सचेत और जागरूक करते रहती है, इसके बाद भी लोग हताहत  होते हैं, इसका मतलब है कि या हम इसका पूर्णतः पालन नहीं करते हैं या जानकारी का अभाव है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के मुताबिक बात में हर साल बिजली गिरने से औसतन 2500 लोगों की मौत होती है. आए दिन कई राज्यों में बिजली गिरने के मामले देखने को मिलते हैं. जिसमें कई बार लोगों की मौत हो जाती है वहीं कई बार लोग केवल घायल होते हैं. पिछले पांच सालों में बिजली गिरने से कुल 8291 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि साल में ज्यादातर समय आकाशीय बिजली मॉनसून के समय ही गिरती है. लेकिन बिजली कब गिरेगी और कहां गिरेगी यह किसी को मालूम नहीं होता. लेकिन बिजली गिरने से पूर्व हम कई एहतियाती कदम उठा सकते हैं.

- बारिश के समय खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे स्तंभ के पास न जाएं. क्योंकि इनके पास बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना होती है.

- यदि आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही है तो घर में मौजूद बिजली संचालित उपकरणों से आपको दूर रहना चाहिए.

- बिजली कड़कड़ाने के दौरान टेलीफोन, मोबाइल, इटरनेट जैसी सेवाओं के इस्तेमाल से बचें.

- खिड़की दरवाजों को अच्छे से बंद कर लें.

- अपने आस पास ऐसी कोई चीज या वस्तु न रकें जो बिजली का सुचालक हो. क्योंकि बिजली का सुचालक वस्तु आकाशीय बिजली को अपनी ओर खींचता है.

- खुली छत पर जाने से बचें.

- धातु के पाइप, नल, फव्वारे इत्यादि से दू रहें.

- अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपकी गाड़ी की छत मजबूत है तभी आप खराब मौसम में बाहर निकलें, अन्यथा न निकलें.

- बिजली कड़कड़ाने के समय किसी भी धातु से बनी वस्तु के आसपास खड़े न होमं, तारों के आसपास न रहें.

- खराब मौसम में जमीन के सीधा संपर्क से बचें और खाट या फिर बेड्स पर रहें.

कोई बिजली के चपेट में आना वाला है इसका पता लगाना आसान है. इसके लिए आप खराब मौसम में जब भी घर से बाहर जाएं या घर के अंदर रहें और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं और त्वचा में झुनझुनी आने लगे तो सम जाइए कि आप बिजली की चपेट में आ सकते हैं. इस कारण तत्काल झुककर हाथों से अपने कानों को बंद कर लें.

अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था CDC के मुताबिक ऐसे में मौसम में 30-30 का नियम अपनाना चाहिए। जैसे ही बिजली कड़कने या दिखने लगे तुरंत 30 तक की गिनती करते हुए किसी छोटी इमारत के अंदर छिप जाएं. अपने सारे कामों को 30 मिनट के लिए रोक दें और इस दौरान 30 मिनट तक के लिए किसी भी गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का इस्तेमाल न करें.जीवन अनमोल है इसका बचाव करना खुद का दायित्व है।

जनहित में इसे जरूर शेयर करें।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !