जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !
सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम व दीपक मांझी जिला पार्षद
ने गहरी शोक व्यक्त की।
जमालुद्दीन चक पंचायत व गांव के पूर्व मुखिया व पूर्व पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर यादव का आज एम्स पटना में निधन हो गया। दानापुर के पूर्व विधायक स्व बिजेंद्र गोप व सुरेश गोप के साथ उदय की तिकड़ी जोड़ी थी। बात 1980 की दशक की करें तो खगौल से लेकर पटना और उससे बाहर तक लोग इन लोगों के नाम से जानते थे। उस दशक में कुख्यात, बदनाम थे।एक तरह से कहें तो इनलोगों का नाम ही काफी था। लंबे ,सांवले ,छड़हरे ,काले बाल, मुँह में हमेशा पान, पैजामा,कुर्ता इनकी पहचान थी। 2005 के मुखिया चुनाव में जमालुद्दीन पंचायत से मुखिया बने और पैक्स अध्यक्ष भी थे।मेरे कहने पर ही वे पैक्स अध्यक्ष पद छोड़े और कोठियां गांव के योगेंद्र यादव को अध्यक्ष बनाया ,जो अभी तक हैं।मुझसे उम्र में बड़े थे,लेकिन मुझे बहुत प्यार करते थे। इनके पुत्र व पुत्री को मैं पढ़ाया था इससे भी सम्बन्ध में प्रगढता थी।बाद में सूत्रधार नाट्य संस्थान से मैं जुड़ा तो और नजदीकी हो गए। वे कट्टर राजद नेता थे।
इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे लेकिन जब से मैं साथ रहा और इनका व्यवहार देखा तो मुझे यकीन नहीं होता कि वे इतने कुख्यात अपने जमाने में होंगे। समय परिस्थिति कुछ भी व्यक्ति को बना सकता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। इनका जाना मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है । ईश्वर इनके परिवार को साहस शक्ति दें।इनका अंतिम संस्कार कल दीघा घाट पर 10 बजे होगा।
ॐ शांति !
कोटि कोटि नमन !😢😢
Comments
Post a Comment