बिहार के मेरिन ड्राइव का पथवे धंसा/प्रसिद्ध यादव।



     

 बरसात के मौसम में वर्षा होना और निचले इलाकों में पानी का बहाव होना नई बात नहीं है, लेकिन पथवे बनाते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया।अभी बरसात की शुरुआत है। सावन भादो की बरसात में भगवान न करे कुछ और हो जाये। पथवे से कितना पानी का बहाव होगा और उसे निकासी के लिए कितने पुल पुलियों का निर्माण किया जाना चाहिए।ये जरूरी है और संभवतः अभियंता प्राक्कलन बनाते समय जरूर इन चीजों को मेंशन किये होंगे तब कैसे धंस गई?

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से मानसूनी बारिश शुरू हो गयी है। यह गुरुवार तक जारी रही। इन बारिशों के बीच पटना के दीघा से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो सुशासन की पोल खो रही है। दीघा के पास जेपी गंगा पथ के पाथवे का धंसने की तस्वीर सामने आयी है। इस गंगा पथ को 6 दिनों पहले लोगों के चालू किया गया था।

पिछले शुक्रवार को ही सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था। इसकी नीव सीएम नीतीश ने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर वर्ष 2013 में 11 अक्टूबर को रखी थी। पिछले 9 साल में यह बनकर तैयार हुआ है, लेकिन अभी भी इसका दूसरा फेज बनना बाकी है। इस पर 3831 रुपये खर्च किया गया, लेकिन मात्र 6 दिनों में ही दिघा के पास पाथवे धंस गया। सरकार कोई काम जल्दबाजी में न करके दुरुस्त करे ताकि ऐसी नोबत न आये।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !