रोहतास एवम नवादा के डीएम के कर्तव्यपरायणता,निष्ठा व जज्बे को सलाम ! /प्रसिद्ध यादव।
आज कई अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से लोगों का प्रशासन से भरोसा उठने लगे थे ।हर जगह रिश्वतखोरी से जनता कराह रही है, वही रोहतास व नवादा के डीएम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए खुद जनता के पास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जो सच्चे सेवक होने के सबूत दिए।रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार डेहरी प्रखंड के भलुआरी पंचायत में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पंचायत भवन पर रात्रि विश्राम भी किया।. डीएम आम ग्रामीणों से भी बातचीत कर पंचायत का हाल जानें. साथ ही पंचायत में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के अलावे अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। आम लोगों से बातचीत करने के दौरान सरकार की अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लिए।
जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा वार्डवार योजनाओं का निरीक्षण व जांच की . योजनाओं के जांच व रात्रि विश्राम के बाद सुबह में भी डीएम द्वारा विभिन्न वार्डों में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण के बाद विकास के कई ऐसे मामले जो तकनीकी कारणों से अवरुद्ध पडे़ थे उनका ऑन द स्पाट निष्पादन भी किये. रात्रि विश्राम के बाद सुबह सात बजे उक्त पंचायत में डीएम द्वारा विभिन्न वार्डों में सरकारी योजनाओं तथा ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में निरीक्षण किया .इससे पूर्व जल नल योजना के जांच में खुद डीएम पानी टंकी पर चढ़ गए थे।
डीएम श्रीमती उदिता सिंह अकबरपुर पहुंची। इस दौरान पूरी तरह से एक्श मोड में दिखी। जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से हर जन समस्याओं को सुनी और उसके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेशित की। प्रखंड के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जल संकट आदि पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के प्रारंभ में पंचायत राज के प्रतिनिधियों प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों आदि ने डीएम को बुके, शाॅल आदि देकर भव्य स्वागत किया। डीएम ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्वागत में फूल के स्थान पर पौधे प्रदान करें।
उन्होंने बीडीओ और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्रखंड के सभी घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अकबरपुर प्रखंड में 8 पंचायतों में पीएचईडी और 12 पंचायतों में पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा नल जल योजना का संस्थापन कराया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की समस्या, राशन कार्ड आदि के संबंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
डीएम ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर पर जाकर अपना आवेदन जमा करें, अनुमंडल अधिकारी जांचोपरांत निष्पादन करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एके पीयूष को अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची से हटाने और नए पात्र लाभुकों का नाम जांचोपरांत जोड़ने के निर्देश दिए। बीडीओ अकबरपुर ने बताया कि 500 पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बना हुआ है, जिलाधिकारी ने अविलंब वितरण कराने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment