केंद्र सरकार ने अनाजों पर जीएसटी टैक्स लगाकर खाने -पीने पर आफत कर दिया है- एजाज अहमद

 


     

      बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद  ने आटा,  दाल, गेहूं, चावल, छाछ, पैक खाद्य पदार्थ,  अनाज,  बीज, दही ,पनीर ,लस्सी,  सहित अन्य समानो पर  5  प्रतिशत जीएसटी लगाये  जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 70 सालो के बाद पहली बार   अनाज पर टैक्स  लगाकर सरकार ने आम लोगो के खाने-पीने पर भी आफत कर दिया है। पूरे देश के अंदर मंहगाई की मार है। मंहगाई की मार को गरीब ही समझ सकता है,यह अमीर को महसूस नही होती है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो की हालत  बेहद खराब हो रही है ।       

     इन्होंने ने कहा कि बेरोजगारी तो पहले से ही है अब सरकार के स्तर से मंहगाई  बढाने वाली नीति  जो जीएसटी के नाम पर केंद्र सरकार  हर दिन फैसले बदल रही है, ऐसा नही होना चाहिए । जिस तरह से लोगों में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है सरकार को चाहिए कि अविलंब  आम जनों के हित में खाने के समान तथा अनाज पर  लगाये गये जीएसटी को वापस लिया जाए, क्योंकि ऐसी नीतियां जनविरोधी और गरीब विरोधी है।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !