बामसेफ का 23 वां बिहार राज्य अधिवेशन पटना में 4 सितंबर को ! प्रसिद्ध यादव।
सामाजिक न्याय, वंचितों व बहजनों के प्रति प्रेम रखने वाले, इसके हक हकूक की लड़ाई लड़ने वाले 4 सितम्बर 2022 को सुबह 10 बजे I M A हॉल में। गांधी मैदान के पूर्वी दक्षिणी के पास जरूर आएं। सदियों से बहजनों के साथ भेदभाव, अन्याय के विरुद्ध एक संघर्ष की मशाल को जलाएं। वंचितों के शोषण की बीमारियों की पड़ताल हो गई है।इसके सारे रिपोर्ट आ गए हैं और इसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वान इस बीमारी से मुक्ति की राह बताएंगे। ऐसे सामाजिक वंचितों के चिकित्सकों से संक्रमण फैलाने वाले भयभीत हो गया है। लेकिन बीमारी बीमारी होती है, इसके कई रूप होते हैं, ये समय समय पर बहिरूपीए बनकर आ रहे हैं और लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। सामाजिक अन्याय कैंसर से भी घातक है।इसे फैलाने में बहुत हद तक अपने लोग शामिल हैं। इस बीमारी को महात्मा बुद्ध, संत कबीर दास ,पेरियार, ज्योति बा फूले, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, जगदेव बाबू ,चंदा बाबू ,ललई यादव सरीखे विद्वानों ने न सिर्फ पहचान लिए थे,बल्कि इसका इलायज भी किये,लेकिन अभी बीमारी गयी नही है इधर कुछ वर्षों से और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हम सजग हैं।क्या आप सजग हैं?नही।बीमारियों को पहचानते हैं?नही तो 4 सितम्बर को समय निकालकर आएं।यकीनन आंखों पर बंधी पट्टी खुल जाएगी।
उद्घाटनकर्ता - रामशंकर आर्य , पूर्व कुलपति, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा।
डॉ शिवजतन ठाकुर, पूर्व सदस्य, बीपीएससी, बिहार
डॉ राजेन्द्र कुमार
अधिवक्ता नितिन मेश्राम
अली अनवर अंसारी, पूर्व सदस्य, राज्य सभा
डॉ ज़ाकिर हुसैन, महान चिंतक के अलावे दर्जनों वक्ताओं के विचार सुनेंगे।
अध्यक्षता -बी एल मातंग, राष्ट्रीय प्रचारक बामसेफ, नई दिल्ली।
ये अधिवेशन दो सत्रों में होगा
पहले सत्र में दो ज्वलंत मुद्दों पर विचार होंगे और दूसरे सत्र में तीन विषयों पर विचार होंवे।
नॉट-इस महत्वपूर्ण सूचना को अपने सभी ग्रुप में शेयर करें और आप सभी की उपस्थिति की आकांक्षा।


Comments
Post a Comment