सत्ता बदलते संघी की चापलूसी देखिए / प्रसिद्ध यादव।
ये है डॉ शंकर प्रसाद उर्फ यादव।महान गायक शिक्षा विद ,प्रोफेसर ।मैं व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूँ।अच्छे लेखक है। इनके पूर्व के पोस्ट को देखिए मोदी राग अलापते थे।कोई बात नही अपना अपना विचार है,लेकिन राजद के सत्ता में आते ही इनके पोस्ट पढ़िए और तस्वीरों से समझिये।
–-----
आज शाम 6:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के प्रणेता और हर दिल अजीज श्री लालू यादव जी से बहुत स्नेह पूर्ण मुलाकात हुई।
हुआ यह कि आज सवेरे लालू जी के बहुत करीबी डॉ एसके सिन्हा ने मुझे कॉल किया और बताया कि आपके द्वारा लिखी गई पुस्तक जो मेरे पास थी मैंने लालू जी को दिखलाई और बताया यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण है इसमें 80 फोटोग्राफ ऐसे हैं जो कहीं छपे नहीं है इसमें नीतीश कुमार जी हैं शिवानंद तिवारी जी है बहुत सारे जेपी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं और सबसे बड़ी बात यह है किइसमेंतेजस्वी जी की एक ऐसी तस्वीर है जो उनके बचपन की है और उन्हें कृष्ण के रूप में डॉ शंकर प्रसाद जी ने मध्य रात्रि में सजाया था और उसमें आप हैं शंकर प्रसाद टेकरीवाल हैं और डॉक्टर शंकर प्रसाद येसारी तस्वीरें अद्भुत हैं डॉ सिन्हा ने यह भी बताया की पुस्तक के बहुत सारे अंश उन्होंने लालू जी को पढ़ कर सुनाया और यह भी कहा यह पुस्तक आपको बहुत अच्छी लगेगी और आप फिर से रिचार्ज होने लगेंगे इसलिए कल डॉक्टर रितेश राज जी ने जब रात में मुझे कई मिस कॉल किए और जब मैंने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने बताया कि लालू जी आपसे बात करना चाहते हैं और उन्होंने लालू जी से बात करा दिया तब लालू जी ने समाचार पूछा और यह कहा कि कल आइए शाम 5:00 बजे बहुत दिन हो गया मुलाकात हुए और मैं निश्चित समय में शाम 5:00 बजे पहुंचा बहुत अच्छी मुलाकात हुई इधर की लिखी तीनों पुस्तकें मैंने उन्हें दी और बहुत सारी तस्वीरें मैंने दिखालाई यही नहीं मैंने बहुत सारे गीत सुनाए जैसे
लाल है बिहार का सयान लालू यादव
जेपी के सपनों का अरमान लालू यादव
फिर मैंने सुनाया
पल मैं हिला दे ला दिल्ली दरबार के
लालू लालू बोल भैया लाल है बिहार के
और उनका फेवरेट गीत सुनाया
दिल्ली वाली दुल्हन चल कर देखो गांव हमार ।।
और यह भी सुनाया जो उन्हें बहुत पसंद है और शिवानंद तिवारी जी को बहुत पसंद है शिवानंद जी ने अपने निवास पर इसी गीत से मेरा स्वागत किया था
तू तो दूध के कटोरा अइसन गोर बाड़ू हो
राबड़ी जी लालू के जिनगी के अंजोर बाड़ू हो।
लगभग 45 मिनट तक उन्होंने सारे गाने सुने मुझसे बातें की इस समय उपस्थित थे श्री उदय नारायण जी जो पूर्व अध्यक्ष है विधानसभा के श्री वृषण पटेल जी पूर्व मंत्री थे वीणा शाही जी पूर्व मंत्री रही है इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान के पूर्व डायरेक्टर दिलीप कुमार यादव जी और बहुत सारे कार्यकर्ता भी उपस्थित थे बहुत सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई मेरे अवकाश ग्रहण के बारे में बातें हुई मुझे कितना कुछ पेंशन मिलता है सब कुछ उन्होंने पूछा घर का हाल पूछा कुल मिलाकर बहुत खूबसूरत मुलाकात हुई फिर मिलने का वादा करके मैं वहां से विदा हुआ।।
सॉरे सिक्योरिटी
जोउन के पर्सनल स्टाफ थे
सभी प्रसन्न हुए
लालू जी हंसते रहे मुस्कुराते रहे और सब कुछ सुनते रहे
अंत में जाते समय उदय नारायण जी ने रंजन यादव की बात छेड़ दी
तोमेरे कमेंट के साथ
अच्छी खासी मुस्कुराहट सबके चेहरे पर हुई
और इस तरह मैं वहां से विदा हुआ
कुछ बहुत नजदीकी फोटोग्राफर आपको पोस्ट कर रहा हूं
इसमें उदय नारायण जी हैं श्री वृषण पटेल जी हैं वीणा शाही जी हैं और डॉक्टर दिलीप यादव जी है।
शुभ रात्रि
ईश्वर आप सबकी रक्षा करें
परिवार के साथ सुखी स्वस्थ और संपन्न रहें।।
Comments
Post a Comment