राम कृपाल यादव,माननीय् साँसद,पाटलीपुत्र द्वारा गाड़ी संख्या 03336, गया-पटना मेमु स्पेशल के तिनेरी हाॅल्ट पर ठहराव का किया गया शुभारम्भ* ।





 आज दिनांक-22.10.2022, शनिवार को तिनेरी हाॅल्ट पर,श्री राम कृपाल यादव, माननीय् साँसद/पाटलीपुत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में,

यात्रियों की सुविधा हेतु गया और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03336 गया - पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का तिनेरी हाॅल्ट पर  ठहराव का शुभारंभ किया गया।

गाड़ी संख्या 03336,गया-पटना मेमु स्पेशल, 5.59 बजे तिनेरी हाॅल्ट पहुंचेगी और 6.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय् साँसद द्वारा, रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के तिनेरी हाॅल्ट पर ठहराव दिए जाने हेतु, माननीय् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय् रेलमंत्री,श्री अश्विनी वैष्णव जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिए। 


इस ट्रेन के तिनेरी हाल्ट पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को पटना जाने में काफी सुविधा होगी।

इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनमानस भी मौजूद रहें।

                

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !