सांसद रामकृपाल यादव जी से कुशलक्षेम पूछा-प्रसिद्ध यादव।

   


कल सांसद रामकृपाल यादव की गाड़ी में टकर लग गई थी, उसमें खुद भी बैठे हुए थे।ऊपर वाले का शुक्र की गाड़ी में ही लगी,खुद सुरक्षित रह गए। ये ख़बर सुनकर मन विचलित हुआ। भाजपा नेता सनोज यादव ने मोबाईल से बात करवाये । अतीत की बातें हुईं,जब पहली बार पटना से 1993 में सांसद बने थे और मैं इनके साथ कई सप्ताह तक दिल्ली में रहा था।इनसे काफी व्यक्तिगत संबंध था।बीच में राजनीति कारणों से दूरी हो गई, लेकिन मन मे किसी तरह की कोई कटुता नही।ये भले ही भाजपा में है लेकिन इनकी सहजता, सज्जनता, सर्वसुलभता लोगों में लोकप्रिय बनाये हुए हैं।चाहे विरोधी हो,समर्थक हो,सभी को एक नज़र से देखते हैं। आज 65 वर्ष की अवस्था में भी हजारों हजार लोगों को चेहरे से नही नाम पता से भी जानते हैं। पटना के एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का भरपूर प्रयास करते हैं। ईश्वर से कामना है कि स्वस्थ्य व दीर्घायु हों।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !