बिहटा में डिजिटल बैंकिंग इकाई का हुआ उद्घाटन -प्रसिद्ध यादव।
डिजिटल बैंकिंग इकाई में बैंक की सभी सुविधाएं मौजूद होगी-अश्विनी चौबे।
अब हर गरीब के घर खुद चलकर जाएगा बैंक,घर-घर तक पहुंचेगी बैंकिंग सर्विस: रामकृपाल यादव
बिहटा। रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिहटा में जना स्माल फाइनेंस बैंक के डिजिटल बैंकिंग इकाई का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय एवं पाटलिपुत्र सांसद सह पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव की गरिमामय उपस्थिति रही।
मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इस डिजिटल बैंकिंग इकाई में बैंक की सभी सुविधाएं मौजूद होगी और एक मजबूत डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा भी होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि गांव और छोटे शहर में जब कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं लेगा तो उसके लिए पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सबकुछ आसान और ऑनलाइन हो जाएगा।
वहीं पूर्व मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग एक तरह से ट्रेडिशनल बैंकिंग का ही एक प्रकार है। डिजिटल बैंकिंग और अन्य बैंकों में फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें फिजिकल शाखा (ब्रांच) नहीं होती। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। इसका इस्तेमाल आप इंटरनेट के जरिए ही कर सकते हैं। मोबाइल पर भी आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
वहीं इस मौके पर वहां मौजूद भाजपा प्रदेश नेता भाई सनोज यादव ने बताया कि
ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने से लेकर लेन-देन करने तक के काम का इस्तेमाल डिजिटल बैंकिंग कहलाता है।
Comments
Post a Comment