चोर लूट लिया गमछा सूंघा के!- प्रसिद्ध यादव। "
सैंया जी दिलवा माँगेला गमछा बिछा के " यह भोजपुरी के हिट गीत था ,लेकिन इस गीत को चोर अपना नुक्शा बना लिया और गमछा सूंघा के बड़े भाई उमा गुप्ता जी को गमछा सूंघा के लूट लिया। इनके दुकान पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का बैठका रहता है और मैं भी वही जाकर बैठता था।।कल भी दोपहर को मैं खगौल में ही था,लेकिन इनके दुकान से पहले ही लौट कर आ गया था । इनके पुत्र अभी डीएसपी के ट्रेनिंग में है और खुद अस्वस्थ्य रहते हैं।रविवार को दिन दहारे खगौल बाजार के सब से भीड़-भाड़ वाले मोतीचौक स्थित कपड़ा दुकान राहुल वस्त्रालय के मालिक एवं व्यवसायिक संघ,अध्यक्ष उमा प्रसाद गुप्ता को गमछा सूंघा कर 31,140 रुपए का 40 पीस साड़ी ले भागा | इस घटना को लेकर स्थानीय दूकानदारों में दहशत है | इस संबंध में श्री गुप्ता ने स्थानीय खगौल थाना में मामला दर्ज करा दिया
इस संबंध में श्री उमा गुप्ता ने बताया कि पल्सर मोटर साईकिल से दो व्यक्ति उम्र करीब 30 और 55 वर्ष का मेरे दुकान में ,कुछ दूर पर अपना मोटर साईकिल खड़ा कर आया ,बोला छठ साड़ी गरीबों के बीच बांटना है ,इसके लिए 40 पीस साड़ी लेना है | जब हमने उस में एक व्यक्ति को साड़ी गिन कर दिया तो,उस ने पैसा गिन कर बेंच से उतर कर मेरे पास गद्दी पर बैठ गया ,इस के बाद उसने अपना गमछा मेरे चेहरा के सामने झाड़ा , इस के बाद हमें कुछ देर के लिए चक्कर आ गया | इसी बीच वह व्यक्ति मौका पा कर ,साड़ी ले कर अपने साथी के साथ दुकान से दक्षिण दिशा की ओर मोटर साईकिल पर सवार हो कर भाग गया | दुकान पर मेरे साथ बैठा मेरा स्टाफ उसका पीछा भी कुछ दूर तक किया पर ,पकड़ नहीं पाया | लेकिन पास के दुकान में लगा सीसीटीवी में उस दोनों व्यक्ति, जिस मोटर साईकिल ( बी आर 01 ई एच 9850 ) से आया और भागा है, कैद हो गया है |आशा है पुलिस जल्द चोरों को पकड़ लेगी।
Comments
Post a Comment