हमारे गाँव बाबूचक छठ घाट पर रात भर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम!-प्रसिद्ध यादव।
हमारे गाँव में 34 वर्षों से छठ पूजा के अवसर पर रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हारमोनियम पर संगत कर रहे थे मंझौली के बुधन शर्मा जी,बड़े ही उच्च कोटि के वादक उस्ताद हैं। ढोलक,नाल पर संगत कर रहे थे नेउरा गंज के खुरचन यादव व गाड़ीखाना के रामनाथ पासवान। साथ मे गांव के ही होने के कारण जिला पार्षद दीपक मांझी,गांव के ही रामजी व्यास,सतेंद्र व्यास, अरुण यादव, मैं, पप्पू पंडित, दानापुर दियर के जो नवरत्नपुर में बसे हुए हैं दो कलाकार थे, गांव के ही सोहन लाल, शंकर प्रसाद, लालू ,अर्जुन प्रसाद ,राजनंदन गोप,जितेंद्र मास्टर,मोहन मंडल, सहित सैकड़ों दर्शक थे । छठ समिति के मेंबर का काफी सहयोग रहा ।भरपूर लाइट ,साउंड सिस्टम से पूरा क्षेत्र भक्ति में डूब गया था। आसपास अंडा,पकौली मंझौली के लोग भी लुफ्त उठाये। गांव के गीतों में आज भी मिठास घुला हुआ है।गणेश वंदना, सरस्वती वंदना,छठ गीत समा बांध दिया था। आधी रात के बाद मेरे द्वारा निर्गुण ,भैरवी पूरे मनोयोग से गया गया।रामजी ,सतेंद्र,अरुण द्वारा छठ गीत और बुधन जी द्वारा अनूप जलोटा के भजन श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया आत्मविभोर कर दिया।
Comments
Post a Comment