चंदा पुकारे !-नाट्य समीक्षा प्रसिद्ध यादव।

   





 बिहार के चर्चित खगौल की नाट्य संस्थान सूत्रधार  द्वारा   जगमोहन राय पलंकी आवासीय विद्यालय गौरीचक पटना में एक सप्ताह का नाट्य वर्क शॉप का आयोजन हुआ जिसका प्रशिक्षक निदेशक नीरज कुमार ने किया। नीरज एक सफल रंगकर्मी, निदेशक हैं। इनकी कला हृदय को स्पर्श कर जाती है।सूत्रधार के महासचिव ज़नाब नवाब आलम  (बिहार सरकार द्वारा भिखारी ठाकुर कला  सम्मान से सम्मानित) ने बताया कि प्रशिक्षण से छात्रों में नाटकों के प्रति रुचि बढ़ी साथ ही नाटक के विधाओं को समझने का अवसर मिला। एक लघु नाटक चंदा पुकारे का मंचन किया गया।

चंदा को बाल विवाह के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन  वह किसी की नहीं सुनती है और पढ़ने की जिद्द करती है। अंत में इनके माता पिता को इनकी बात समझ में आती है और शिक्षक भी बाल विवाह के दोष से अवगत करवाते हैं।

आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर  जगमोहन राय पलंकी आवासीय विद्यालय गौरीचक पटना में इस लघु नाटक का मंचन चर्चित निदेश नीरज कुमार के निदेशन में  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही वर्कशॉप भी हुआ जिसमें स्टूडेंट्स नाटकों के बारीकियों को सीखे।नाटक के कलाकार 

प्रिंस कुमार  सूत्रधार

जिया कुमारी  चंदा 

रोहित कुमार  सुखिया 

खुशी कुमारी  दुखिया 

अनुराग   बुधुआ 

सूरज लखपतिया 

नैतिक   सोनू 

 कोरस

अम्बुज ,सृष्टि, सोनम ,दिव्यांशु , काजल,अलका ,कन्हाई ,सोनू ऋषभ आदि थे।

विद्यालय के निदेशक राकेश रोशन ,प्रचार्य चंद्रशेखर, कार्यकारी प्रचार्य भारद्वाज तिवारी  ने काफी सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !