केंद्र सरकार आरक्षित सीटों को भी पूरा करने में नाकाम रही!प्रसिद्ध यादव।

 जुमले सुनकर युवाओं के दिन कट जाएंगे।  आंकड़े देखें और समझे सरकार की मानसिकता को!



अगर केंद्र सरकार युवाओं और खासकर आरक्षित वर्ग के प्रति चिंतित होती तो देश में करोड़ों बेरोजगारी के बावजूद आरक्षित सीट खाली नहीं होता । कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार के 78 मंत्रालयों और विभागों में कुल 32.57 लाख पद में से OBC के कोटे से 7.02 लाख भरे गए यानी 21.58%  जो 27% के तय ओबीसी  कोटा से कम है ।ये गंभीर मामला है...सरकार को खाली स्थान जल्दी भरने के लिए पहल करनी होगी. सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिससे भविष्य में ऐसी समस्या ना खड़ी हो. खाली पड़े पद दिखाते हैं कि सरकार कितनी गंभीर है इन समुदायों को उनका अधिकार दिलाने को लेकर. उधर राष्ट्रीय अनूसूचित जाति आयोग ने राज्य स्तर पर SC कोटे की खाली पड़ी सीटों के बारे में सभी राज्य सरकारों से जानकारी मांगी है.  फिलहाल कार्मिक मंत्रालय ने सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में स्पेशल रिज़र्वेशन सेल गठित करने का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सवाल है कि आखिर सरकार क्या कर रही थी?एकतरफ देश में बेरोजगारों की लंबी फ़ौज है, दूसरी तरफ आरक्षित सीटों को भी नहीं भरा गया।सरकार सबके साथ, सबका विकास की बात करती है लेकिन सरजमीं पर कुछ और है।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !