शाबाश !प्रिया सिंह मेघवाल !-प्रसिद्ध यादव।
जो काम पुरूष नहीं कर सके वो काम देश की एक दलित महिला ने कर दी। देश में आज भी लोगों के मन से जातीयता की दुर्भावना नहीं जा रही है । अब तो इससे आगे राजस्थान सरकार निकली और इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली की सरकार की कोई नुमाइंदा भी अगुवाई करने नही गया।राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने विदेशी धरती पर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. तीन बार की मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुकीं प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड में हुई वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
मगर, गोल्ड मेडल जीतकर भी प्रिया निराश है. इसका कारण यह है कि भारत लौटने पर जयपुर के एयरपोर्ट जब वह उतरीं, तो सरकार की ओर से उनका स्वागत ही नहीं किया गया. यहां से प्रिया कार के जरिए अपने घर आ गईं. कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रिया सिंह की उपलब्धि को नजरअंदाज किया गया.
गोल्ड मेडल जीतने पर सरकार की ओर से उनका मान-सम्मान किया जाना चाहिए था. दरअसल, जयपुर की प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड के पटाया में 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता. उनकी इस जीत से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है. प्रिया सिंह पर आज देश गर्व महसूस कर रहा है।
Comments
Post a Comment