भविष्य के डाक्टर / प्रतिभाशाली छात्रों को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने किया,सम्मानित।-प्रसिद्ध यादव।


 



आज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति रेलवे ईम्पलाईज एसोसिएशन दानापुर द्वारा आयोजित "प्रतिभा सम्मान समारोह"में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रभात कुमार,मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर के द्वारा नीट(नेशनल एलिजिब्लिटी इन्ट्रेंस टेस्ट) एवं जेइई मेन्स में सफल होकर, भिन्न-भिन्न कोर्सों में,वर्ष-2022 में सफल रेलकर्मी के बच्चों को,मंडल सभागार में सम्मानित कियें।

जिसमें नीट एवं जेईई मेन्स में सफल हुए, छात्र/छात्राओं को क्रमशः स्नेहा प्रिया,गया मेडिकल काॅलेज, पिता- ए.के.निराला,रिया रानी,पीएमसीएच/पटना,पिता-कृष्णा प्रसाद, अनुभव ओझा,एम्स/पटना,पिता-राजीव ओझा,अनवेश कुमार,आईआईटी/रूङकी,पिता-उमेश प्रसाद, उज्जवल राय,नारायणा मेडिकल काॅलेज/सासाराम,पिता-अनिल कुमार श्रेया सोनल,पीएमसीएच/पटना,पिता- उमेश रजक,डाॅ.सरिता कुमारी,आईजीआईएमएस/पटना,स्वेता स्वरूप,आईजीआईएमएस/पटना,बी.एल.चौधरी  एवं अंकित कुमार,आईआईटी/जोधपुर पिता-जीवन कुमार  का नामांकन हुआ है।

इस अवसर  श्री अशोक कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सहित  एसोसिएशन के बशिष्ट कुमार,सतीश चौधरी,राजेन्द्र राम,बिजेन्द्र पासवान,दीपक भास्कर सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन यमुना प्रसाद ने दिया।









              

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !