मनोज मुंतशिर की अक्ल राजनीति एजेंट की तरह!-प्रसिद्ध यादव।
भारत चीन सैनिकों की झड़प पर राहुल गांधी का बयान आया कि भारतीय सैनिक पीटे जा रहे हैं।हालांकि ऐसे शब्दों का उपयोग नही किया जाना चाहिए, वो सैनिकों की स्थितियों को बताना चाहते थे।इसी बयान पर गीतकार , कवि मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी के बारे आपत्तिजनक बयान दिया- मैंने चाणक्य को पढ़ा है आपने भी पढ़ा होगा. मैं कोट कर रहा हूं चाणक्य को जहां उन्होंने लिखा है कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता. साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है. कुछ नहीं कर सकते आप और हम इसका.'...चाणक्य ने ऐसी बातें किस संदर्भ में कही थी, ये बातें नहीं बताई। सेल्युकस की पुत्री हेलेन शत्रु की बेटी थी जो चन्द्रगुप्त से शादी के समय चाणक्य ने यह शर्त रखी थी।क्या सोनिया गांधी देश के शत्रु की बेटी है?आख़िर ऐसी बातें क्यों कही गई? राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी एक आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थी और उन्होंने देश की एकता अखंडता के लिए कुर्बान हुई। इनके पिता राजीव गांधी कभी आतंकियों के सामने नहीं झुके जिसके कारण वे भी शहीद हुए।अब इनके बेटा से देशभक्ति का प्रमाणपत्र जारी करना कहाँ तक न्यायसंगत है? इनकी माँ सोनिया गांधी देश की पीएम बन सकती थी लेकिन ऐसे ही लोगों के बयान से दुखी होकर इस पद को ठुकरा कर देशभक्ति की सबूत दी थी। मदर टेरेसा विदेशी थी,उनकी देशभक्ति और मानवता का कोई मुकाबला है क्या ?आज अपने ही मुल्क में धर्म ,जाति के नाम पर कितना विष घोला जा रहा है, सर्वविदित है।एक कवि को देश की परिस्थितियों, समस्याओं पर प्रकाश डालना चाहिए न कि किसी राजनीतिक दल के एजेंट के रूप में काम करना चाहिए।
Comments
Post a Comment