चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ या धार्मिक उन्माद!- प्रसिद्ध यादव।

  

 पटना


नॉबतपुर थाना क्षेत्र के खजूरी डिहरी में 25 दिसम्बर को चर्च  दरवाजे के सामने धर्म के ठेकेदारों ने आधा घंटा तक हनुमान चालीसा का पाठ करते रहा।ऐसे मानसिक रूप से दिवालिया लोग हनुमान जी को कितना प्रसन्न किया कि दूसरे धर्म के लोगों को आहत किया ।यही काम कोई दूसरे धर्म के लोग मंद के सामने करते तो अबतक हिन्दू धर्म खतरे में पड़ जाती। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल आदि संगठन धीरे धीरे गांवों में पैर पसार रहा है जो खतरे की घंटी है। हालांकि ये धर्म के ठेकेदार लोग कुछ खास समुदाय के ही है लेकिन इनकी चुपड़ी चिकनी बातों में भोले भाले लोग फंस रहे हैं। ऐसे कालनेमि से सतर्क रहने की जरूरत है, न इनकी बातों को सुने ,न अपने आसपास इसे फटकने दें। पुलिस प्रशासन को अविलंब नफरती लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करना चाहिए।ये देश हनुमान चालीसा से नहीं चल रहा है।अगर चालीसा पढ़ने से सब कुछ ठीकठाक हो जाता तो इस देश में गरीबों के साथ सदियों से अमानवीय व्यवहार नहीं होता।बिहार सरकार ऐसे नफरती लोगों को अविलंब पहचान कर उस पर कार्यवाही करे।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !