*पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि*


गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही 



*अब चलेगी मार्च, 2023 तक*



यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा  है । इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है ।


*1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन* - पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में *17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब            01.02.2023 से 29.03.2023 तक* चलाने का निर्णय लिया गया है ।


*2. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन* - सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में *09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 03.02.2023 से 31.03.2023 तक* चलाने का निर्णय लिया गया है ।


*3. गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन* - हैदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में *08 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 08.02.2023 से 29.03.2023 तक* चलाने का निर्णय लिया गया है ।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !