*रेल कर्मचारियो के आश्रितों के लिए प्रशिक्षण हेतु MOU पर किया गया साइन*




 

आज मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में दानापुर रेल मंडल में कार्यरत,  रेलवे कर्मचारियों  के आश्रितों के लिए रोजगारोन्मुखी कौशल विकास हेतु आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन फॉर इंक्लुसिव ग्रोथ के साथ मुफ्त प्रशिक्षण हेतु, MOU पर हस्ताक्षर  किया गया। 

इससे रेलवे कर्मचारियों के आश्रितों, जो बेरोजगार हैं; उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने में मदद मिलेगा।


कौशल के लिए आईसीआईसीआई अकादमी विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों में अत्याधुनिक विशेषज्ञता और उद्योग प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ व्यावसायिक कौशल निर्माण कार्यक्रम प्रदान करती है, जिससे स्थायी रोजगार के अवसर मिलते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !