नवाब आलम के संयोजन में बिहार दिवस पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य फेस्टिवल का हुआ समापन!

 






कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने कुशल संयोजन के लिए नवाब आलम को किया सम्मानित

 

 सूत्रधार के महासचिव  मेरे अभिन्न मित्र जनाब नवाब आलम,अधिवक्ता को सफल संयोजन के लिए सहृदय बधाई!-प्रसिद्ध यादव।


 बिहार दिवस  2023 पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य फेस्टिवल के तीसरे  और अंतिम दिन  शुक्रवार को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में दर्शकों ने मंच  एवं नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया।  नवाब आलम ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आठ मंच नाटक और सात नुक्कड़ नाटक मंचित किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन इस तीन दिवसीय नाट्य फेस्टिवल के सफल और शानदार और कुशाल संयोजन के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार संगीत नाटक अकादमी की ओर से अरविंद कुमार तिवारी के हाथों  नवाब आलम जी को बुके,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


नवाब आलम किसी परिचय के मोहताज नहीं है।इन्हें बिहार सरकार भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया है और इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल के अतिथि बने थे। नाटक करना या करवाना सब के वश की बात नहीं है।  संसाधनों के अभाव में भी नाटकों के मंचन के सिलसिला लंबे समय से जारी रखे।मैं कुछ वर्षों से साथ हूँ और एक एक चीजो को नजदीक से देखा है।कलाकार भी सूत्रधार के प्रति समर्पित रहते हैं।कभी कभी हमलोग भूखे प्यासे भी इस कार्य को किये हैं।नवाब आलम और नीरज कुमार की जीवटता ही कहें कि सूत्रधार और नवाब आलम आज बिहार के रंगमंच के क्षेत्र में न केवल चर्चित नाम है बल्कि लोग आदर सम्मान के साथ देखते भी है। 

नवाब आलम ने इसके लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रीयशी,निदेशक बिरेंद्र कुमार,सचिव बिहार संगीत नाटक अकादमी सुषमा कुमारी,सहायक सचिव अरविंद कुमार तिवारी एवं सभी कर्मियो के साथ साथ सभी प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि उनके सहयोग और समर्थन से ही अपनी जिम्मेदारी निभा पाएं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !