रामकृपाल यादव व भाई सनोज यादव रामनवमी के अवसर पर दानापुर दियारा के मानस गांव में दो गोला चैता का किये उद्घाटन !।
चैता भाईचारा और प्रेम को बढ़ाता है:- सांसद रामकृपाल यादव।
रामनवमी के अवसर पर चैता समाज में प्रेम को बढ़ाती है: सांसद।
दानापुर: आज दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानस पंचायत के मानस गांव स्थित मनोकामना देवी मंदिर के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित दुगोला चैता समारोह में का उद्घाटन माननीय पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री रामकृपाल यादव एवं प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत चैता का शुभारंभ किया।
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि रामनवमी पूरे देश भर हर उल्लास के साथ इस त्योहार को खुशियों से मनाया जा रहा है, इससे आपस में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। चैत के दिनों में प्रभूराम श्री राम का जन्मोत्सव, मां का नवरात्रि एवं चैती छठ पूजा और रमजान के पवित्र महीने भी चैत के महीने में होती है इस पूजा पाठ करने से लोगों को शांति और समृद्धि मिलती है यह पूजा अदभुत है। चैता हमारी लोकगाथा है, इसमें गांव गंवई के कलाकार अपने लोकभाषा मगही ,भोजपुरी आदि सरल भाषा व सरल धुन में चैता के माध्यम से अनेक ऐतिहासिक प्रसंगों को गाकर सुनाते हैं जिसे नहीं पढ़े हुए लोग भी खूब समझते हैं और पसंद करते हैं। गीत के साथ साधारण साज,ढोलक,नाल,हारमोनियम ,तासा, करण्ट और झाल के सहारे धर मचा देते हैं ।इसमें मुख्य गायक ब्यास होते हैं और पीछे से गाने वाले ग्रामीण ही कोरस के रूप में गाते हैं। चैत के मधुमास महीना में प्रकृति में भी नूतनता आ जाती है।
भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि चैईत के महीना लोगों के लिए खुशहाली के दिन जैसा होता है लोगों को शांति एवं सूकुन महसूस करते हैं! चैता भाईचारा और प्रेम का मिलन का त्योहार है। आप लोगों को मालूम होना चाहिए गंगा नदी के बीच में बसने वाले लोगों में शुद्धता के रूप में दियारा वासियों के द्वारा चैत के महीने में केवल दियारा में यह चैईत देखनो को मिलती है । वहीं सभा के अध्यक्षता कन्हैया राय ने किया और मंच के संचालन लाल साहब चंद्रवंशी ने किया।
इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिन्हा उर्फ सुरेश गोप, कन्हैया राय, हरिद्वार राय,सुपन गोप,गोरख राय,लाल बदल राय,भोला सिंह, ब्रजेश शर्मा,नीरज सिंह, युवराज कुमार यादव , विजय यादव, सागर सम्राट एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment