"गांधी शहादत के 75 वर्ष" शांति, न्याय, बंधुत्व और लोकतंत्र !-एक विमर्श ।
इस पर दो दिवसीय विमर्श (29 एवं 30 मार्च 2023) कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 30 मार्च को सात शहीद मूर्ति से गांधी स्थल, गांधी मैदान पटना तक पदयात्रा मे सम्मलित हुए । देश के ज्वलन्त मुद्दे शांति,न्याय, बंधुत्व और लोकतंत्र पर विमर्श हुए। प्रखर विद्वानों ने एक बातों को तर्कपूर्ण रखे। श्याम रजक तर्कों में विश्वास रखने वाले हैं और शुरू से ही गरीबों की दुर्दशा नजदीक से देखने के लिए पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में पद यात्रा कर चुके हैं। गरीबों के हक हकूक के लिए कभी किसी से कोई समझौता नहीं किये। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रपौत्र श्री तुषार गांधी जी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुश्री रजनी बख्शी जी, श्री अमरनाथ जी, श्री संदीप चचरा जी, आयोजक कार्यक्रम के सदस्य सह पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव राजद श्याम रजक जी, श्री रूपेश जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। श्याम रजक अतिथियों को अपने आवास आरा गार्डेन, जगदेव पथ पटना में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर इनकी पत्नी अधिवक्ता अलका सिन्हा ,भतीजा राकेश रंजन भी मौजूद थे।






Comments
Post a Comment